Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. SLPRB AP ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Result किया घोषित 33921 हुए Success, देखें पूरी लिस्ट

SLPRB AP ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Result किया घोषित 33921 हुए Success, देखें पूरी लिस्ट

By Sudha 
Updated Date

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड आंध्र प्रदेश ने कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आवेदक इस वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर अंतिम परिणाम देख सकते हैं। बताते चले कि अंतिम लिखित परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित हुई ​थी। कुल 37600 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 32364 पुरुष और 5236 महिला अभ्यर्थी थीं। इनमें से 33921 (29211 पुरुष और 4710 महिला) अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

वहीं जो भी आवेदक अंतिम लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर अंतिम परिणाम देख सकते हैं। वहीं 12 जुलाई तक ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अवाला अभ्यर्थी 12 जुलाई को शाम 5 बजे तक या उससे पहले अपनी स्कैन की हुई ओएमआर शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदक को notification में उल्लिखित प्रारूप के अनुसार 1,000 रुपये का भुगतान करके ओएमआर शीट के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

verification request प्राप्त होने के बाद, slprb ओएमआर शीट को एक बार फिर स्कैन करेगा और अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग करके दिए गए अंकों की जांच करेगा। ऐसा अनुरोध करने वाले आवेदकों को आवेदन करने का Specific कारण बताना होगा। slprb ने कहा कि इस मामले में समिति का निर्णय अंतिम होगा और अंतिम तिथि के बाद कोई और सूचना नहीं दी जाएगी। सत्यापन के बाद अंकों में किसी भी प्रकार का सुधार होने पर शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

सत्यापन करते वक्त यदि डेटा में कोई त्रुटि है जैसे पद और इकाई preferences को छोड़कर, तो वे अपनी ईमेल आईडी से केवल “apslprb.pcsobj2022@gmail.com” पर संबंधित दस्तावेजों के साथ अपना अनुरोध भेज सकते हैं। भेजने की लास्ट डेट 17 जुलाई तक है।

पढ़ें :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा घूसखोरी का मामला सामने आया, पैसे ना देने पर आवेदन निरस्त करने का आरोप, आत्महत्या करने मजदूर विभाग की बिल्डिंग चढ़ गया
Advertisement