Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Smriti Mandhana Records: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी, तोड़ दिया अपना ही ये रिकॉर्ड

Smriti Mandhana Records: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी, तोड़ दिया अपना ही ये रिकॉर्ड

By शिव मौर्या 
Updated Date

Smriti Mandhana Records:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने तूफानी पारी खेली। इस तूफानी पारी के जरिए उन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। पावरप्ले में ही उन्होंने अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया। ऐसा करते ही उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पढ़ें :- T20 WC टीम में जगह न मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात

बता दें कि, मंधना (Smriti Mandhana)  महिला टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीडब्ल्यूजी के सेमीफाइनल मैच में 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसमें 8 चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 217 से ज्यादा का था।

भारत के लिए वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं, पहले से ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)  के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जब उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में ये कमाल किया था। स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जड़ा था।

 

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या ने खत्म की रोहित शर्मा की ये बड़ी टेंशन; अब सुकून से भरेंगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान
Advertisement