Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता” — बृजेश मणि त्रिपाठी,अध्यक्ष

“जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता” — बृजेश मणि त्रिपाठी,अध्यक्ष

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज नगर भ्रमण के क्रम में वार्ड संख्या 8 स्थित मधुबन नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने और नगर समस्याओं पर चर्चा की।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

इस मौके पर वार्डवासियों ने मुख्य रूप से जर्जर सड़क की समस्या को उठाया। लोगों ने बताया कि खराब सड़क के कारण न सिर्फ आवागमन में दिक्कत होती है, बल्कि बारिश के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों को रोजमर्रा के जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि मधुबन नगर की सड़क जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और इसे शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

श्री त्रिपाठी ने कहा: “जनता की समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”

पालिका अध्यक्ष के इस आश्वासन से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में अनेक स्थानीय नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

Advertisement