आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में गढ़ी रामी में आज क्षत्रिय समाज की स्क्त स्वाभिमान रैली का आयोजन हुआ। राणा सांगा की जयंती पर हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। इस दौरान उनके हाथों में तलवार और बंदूकें देखी गईं। कही जगह पर कहासुनी की भी खबर आई है। फिलहाल पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही। इस रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- IND vs NZ 5th T20I Live : आज सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भारत-न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें- कब, कहां देख पाएंगे लाइव
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ”कुछ लोग दे रहे हैं धमकियां और लहरा रहे हैं सरेआम हथियार, क्या पंचेद्रियों से हीन हो गयी है भाजपा सरकार? दरअसल, इससे पहले भी उन्होंने इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।
कुछ लोग दे रहे हैं धमकियाँ और लहरा रहे हैं सरेआम हथियार, क्या पंचेद्रियों से हीन हो गयी है भाजपा सरकार?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2025
पढ़ें :- सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम: कल शाम को हो सकता है शपथग्रहण, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम से की मुलाकात
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि, रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। बता दें कि, रक्त स्वाभिमान रैली को लेकर आगरा में सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दी गयी थी। उधर, 26 मार्च को हुए हमले के बाद आज होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के घर पर भी पहरेदारी सख्त कर दी गई है।
वहीं, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव जी 19 अप्रैल को यहां आ रहे हैं। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं, करणी सेना के प्रदर्शन और उनके बयान पर उन्होंने कहा कि, ये देखना प्रशासन का काम है, जिन शब्दों के साथ अनुमति दी गयी थी उसका खुला अनादर हुआ है।
चिंता की बात है कि, बीते दिनों जो एफआईआर हुई थी उस पर अभी कार्रवाई नहीं हुई। उस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। ये सब BJP करवा रही है, हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं। ये लड़ाई PDA की है, ‘अखिलेश के नेतृत्व में हम अभियान चलाएंगे’…अहम मुद्दों से भटका रही है बीजेपी, ये लोग कौन है क्या हैं हमें नहीं पता?