Funny video: कम दूरी तय करने के लिए लोग ई-रिक्शा का बढ़चढ़ कर उपयोग करते हैं। ई-रिक्शा को आड़ा-तिरछा चलाने के साथ चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पांच और कई बार इससे अधिक सवारियों को लाद कर मुख्य सड़कों पर फर्राटे भरते भी नजर आते है। वायरल हो रहे वीडियो में एक मोड़ पर तेजी से दो ई रिक्शे बढ़ रहे हैं, जिनमें खचाखच पैसेंजर भरे हैं। सड़क खाली है, लेकिन ई रिक्शा की रफ्तार इतनी ज्यादा है।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट
जिसकी वजह से जैसे ही दोनों रिक्शे मोड़ पर पहुंचते हैं, वैसे ही रिक्शे का संतुलन बिगड़ जाता है और वह पलट जाते हैं। मोड़ पर ई रिक्शे पलटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इसे धड़ल्ले से शेयर करने के साथ तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ लोग इसे देख ‘फास्ट एंड फ्यूरियस बांग्लादेश’ बता रहे हैं, तो कोई ‘जीटीए-VI बांग्लादेश’।
Fast and furious (Bangladeshi version) pic.twitter.com/8kIS0QMxiQ
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 3, 2025
पढ़ें :- Funny Video: किंग कोबरा से बब्बर शेर की डर से हालत हुई खराब, देख नहीं रोक पाएंगे आप हंसी
वहीं कुछ यूजर्स वीडियो पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KreatelyMedia नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 48 हजार व्यूज और 7.4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया – ‘फास्ट एंड फ्यूरियस (बांग्लादेश)’! कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘कैमरामैन क्या कर रहा था’! दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई विज्ञान की समझ जरूरी है।