Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. कहीं आप भी कार खरीद कर गए हैं भूल, लंबे समय से नहीं कर रहे यूज …तो संभल जाएं

कहीं आप भी कार खरीद कर गए हैं भूल, लंबे समय से नहीं कर रहे यूज …तो संभल जाएं

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आप अपनी कार को खरीद कर भूल गए ..लंबे समय से उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे तो आपके लिए एक मुश्किल खड़ी हो सकती है। वो मुश्किल है कार की गड़बड़ी। जी हां लंबे वक्त तक कार का यूज न करने से उसमें कई गड़बड़ियां हो सकती हैं। ये गड़बड़ियां आपकी जेब ढीली कर सकती हैं।

पढ़ें :- Mahindra SUV Thar : महिंद्रा ने SUV थार की कीमतों में किया इजाफा, जानें बेस वेरिएंट के कीमत

हो सकती है बैटरी खराब

कार में लगी बैटरी को अगर लंबे समय तक यूज में ना लाया जाए तो इससे उसकी बैटरी खराब हो सकती है। आमतौर ऐसा तब होता है जब कार को लंबे समय तक उपयोग में नहीं लाया जाता। लेकिन लंबे समय बाद जब कार को स्टार्ट किया जाता है तो कई बार बैटरी वीक होने या खराब होने के कारण स्टार्ट करने में दिक्कतें होती है।

खड़ी कार में धूल गंदगी से हो सकते पुर्जे खराब

लंबे समय तक कार का यूज ना किए जाने के कारण टायर पर भी खराब असर होता है। कार को सड़क के साथ जोड़ने का काम टायर करते हैं और अगर उन्हें उपयोग में ना लाया जाए तो धीरे-धीरे कार के टायर में से हवा निकल जाती है और कार के टायर खराब होने लगते हैं, जिससे उनकी उम्र कम हो जाती है।

पढ़ें :- Skoda new Compact SUV : टेस्टिंग के दौरान  Skoda की नई Compact SUV की दिखी एक झलक, इनकों देगी टक्कर

अगर कार का उपयोग लंबे समय तक नहीं किया जाता तो कार के सभी हिस्सों पर धूल मिट्टी जमने लगती है। कार के रेडिएटर पर भी लंबे समय तक खड़े रहने के कारण धूल मिट्टी जमने लगती है जिससे रेडिएटर चोक हो सकता है।

समय समय पर करते रहे चेक

एक बार रेडिएटर चोक हो जाए तो फिर कार चलाते समय सही तरह से कूलेंट नहीं जाने के कारण इंजन का तापमान बढ़ सकता है जिससे कार हीट हो सकती है। इसलिए बहुत अधिक समय तक कार को खड़ा रखे। समय समय पर इसको चेक करते रहे स्टार्ट करते रहे। ताकि इसके सभी पुर्जे भली प्रकार से चलते रहे।

Advertisement