मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद से ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय सेना (Indian Army) की तारीफ कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Bollywood Actress Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इस स्टोरी में इंडियन न्यूज चैनल्स को मजाक बताया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि न्यूज के नाम पर कचरा ना देखें।
पढ़ें :- 'क्रिकेट प्रेमियों को धोखा न दें...' BCCI को थरूर की सलाह- कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में कोई मैच न रखे
सोनाक्षी ने शेयर किया रक्षा मंत्रालय का पोस्ट
रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से सभी मीडिया चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और लोगों को सलाह दी है कि वो डिफेंस ऑपरेशन्स की लाइव रिपोर्टिंग करने से बचें और सुरक्षाबलों के बारे में लाइव रिपोर्टिंग ना करें। ट्वीट में कहा गया है कि ऐसी संवेदनशील जानकारी सुरक्षाबलों के ऑपरेशन और उनका जान को खतरे में डाल सकती है। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए न्यूज चैनल्स पर अपनी भड़ास निकाली है।
पढ़ें :- 'मकान मालकिन की हत्या कर बैग में भरा शव', दंपती ने बेखौफ अंदाज में कबूला जुर्म बोले-'हमने गला घोंटकर मारा'
सोनाक्षी ने न्यूज चैनल्स को बताया मजाक
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पोस्ट में लिखा कि “हमारे न्यूज चैनल्स मजाक हैं। बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए जा रहे विजुअल्स और साउंड इफेक्ट्स से मेरा हो गया है। आप सब क्या कर रहे हैं? अपना काम कीजिए, फैक्ट्स को जैसे वो हैं वैसे रिपोर्ट करिए। जंग को सनसनीखेज बनाना और जो लोग पहले से बेचैन हैं उनमें पैनिक क्रिएट करना बंद करिए। आप लोग (आम जनता) अपने लिए कोई भरोसे का न्यूज सोर्स खोजिए और उसपर निर्भर रहिए। न्यूज के नाम पर इस कचरे को देखना बंद करिए।