पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत नेपाल के सौनौली सीमा के श्यामकाट बगीचे के पास गुरुवार को एक नेपाली युवक के पास से करीब दस किलो चरस बरामद हुई है। नेपाली युवक सरहद पार कर भारत में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक बैग में चरस को भरकर आ रहा था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया की सरहद पर आज एक 24 साल का नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से नौ किलो नौ सौ ग्राम चरस की खेप बरामद हुई है। पूछताछ मे युवक ने अपना नाम बसंत खत्री पुत्र राम बहादुर खत्री वार्ड नंबर 9 घोराई नारायणपुर जिला दांग नेपाल बताया है.एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है की ये चरस की खेप भारत में कहां लेकर जा रहा था।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
बरामद करने वाले पुलिस और एसएसबी टीम मे.
एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कुमार सिंह, कुंवर सिंह,रवि पात्रा,आनंद प्रकाश,अविनाश कुमार, हैदर अली, चौकी प्रभारी सोनौली अनंघ कुमार,हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह,कांस्टेबल सतीश कुमार मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट