पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने श्यामकाट बाग इलाके से तस्करी के लिए रखी गई 405 किलो अवैध यूरिया खाद बरामद की है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
कोतवाली प्रभारी अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 जुलाई को दोपहर लगभग 2:15 बजे मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। मौके से 45-45 किलो की 9 बोरी यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खाद नेपाल तस्करी के लिए रखी गई थी।
बरामद माल को कब्जे में लेकर थाना सोनौली में कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए खाद को कस्टम कार्यालय, नौतनवां भेजा गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित रंजन सिंह, कांस्टेबल अतुल कुमार पांडेय, अभिषेक यादव और सुरेन्द्र भारद्वाज शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को पूरी तरह रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।