Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बॉर्डर:लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर:लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Pardaphash Sonauli Maharajganj :: भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो में मादक पदार्थ के तस्करी का कारोबार अभी थमा नहीं है। आए दिन मादक पदार्थ के करियर या तस्कर मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं।

पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

इसी क्रम में बुधवार की शाम को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो नेपाली युवको को दबोच कर उनके पास से मादक पदार्थ हेरोइन की एक खेप बरामद कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

बता दे कि एसएसबी, पुलिस की संयुक्त टीम कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित तिलहंवा के पास गश्त कर रही थी कि इसी बीच दो संदिग्ध युवक भारत से नेपाल जा रहे थे । जिन्हें गश्त कर रहे संयुक्त टीम ने रुकने का इसय किया तो दोनों युवक नेपात की तरफ भागने लगे जिस पर जवानों ने दोनो युवको को दौड़ा कर पकड़ लिया। उनकी जामा तलाशी लिया तो छुपा कर रखा गया लाखों रुपए के मूल्य का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ ।

बता दे की सोनौली पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र से नशा एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दिया है। जिसका परिणाम है कि आए दिन तस्कर या करियर पकड़े जा रहे हैं।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि दो युवक 19 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके नाम क्रमशः प्रकाश कुमार और रोशन कुमार निवासी नेपाल बताया है।

पढ़ें :- पीएम नरेंद्र मोदी ने देश मे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अलख जगाई-पंकज चौधरी

दोनों युवकों को एनपीएस की धारा में चालान कर दिया गया है।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Advertisement