Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली:10 महीने में ही उखड़ गई 37 लाख कि आरसीसी सड़क,जिम्मेदार मौन

सोनौली:10 महीने में ही उखड़ गई 37 लाख कि आरसीसी सड़क,जिम्मेदार मौन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली नगर पंचायत के बाल्मीकि नगर वार्ड निवासी युवा समाजसेवी सज्जाद अली पुत्र अली अहमद ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी महराजगंज सहित IGRS के माध्यम से शिकायत कि है.जिसमें लिखा है कि नगर पंचायत सोनौली द्वारा वित्तीय वर्ष अक्टूबर 2023 में वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में जो एक प्राइवेट हॉस्पिटल सहित दर्जनों घरो को जड़ता है. वहा सीसी रोड का निर्माण 330 मी लगभग 37 लाख रुपए से कराया जा रहा था. जिसमें बेहद घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही थी. इस दौरान मुख्यमंत्री पोर्टल पर भ्रष्टाचार हेतु शिकायत किया गया था.जिसमें अधिशासी अधिकारी सोनौली राहुल यादव द्वारा यह रिपोर्ट लगाया गया था कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. साथ ही साथ समय-समय पर मेरे द्वारा उक्त रोड का निरीक्षण किया जाता है.परंतु उक्त रोड का लोकार्पण भी नहीं हुआ ना ही आम जनता का आगमन हुआ मात्र 10 महीने के अंदर उक्त सीसी रोड की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ गई जिसमें ठेकेदार के ऊपर किसी प्रकार की कोई भी विभागीय कार्रवाई न करते हुए बल्कि नगर पंचायत की 15 महीने की कार्यकाल में पुनः इस ठेकेदार को लगभग 70% कार्य अतिरिक्त धन लेकर दिया गया है.जो की गहन जांच का विषय है . जब एक सड़क की स्थिति यह है तो महोदय इनके द्वारा कराई गई अन्य सड़कों का क्या हाल होगा.उक्त सड़क की जांच कराते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे तथा पुनः उक्त सड़क के निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराये जाने की कृपा करें.

पढ़ें :- सोनौली:चालको की मनमानी,अवैध पार्किंग में बस खड़ी कर जबरन बैठाते हैं सवारी,जिम्मेदार मौन

Advertisement