Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SONAULI:अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से निगहबानी

SONAULI:अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से निगहबानी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी तेज की जा रही है। भारत नेपाल सीमा से घुसपैठ की आशंका को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सीओ नौतनवा जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्वार पर पहुंचने वाले वाहनों व संदिग्धों की सघन तलाशी की जा रही है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस महीने गणतंत्र दिवस है। इन दोनों ऐतिहासिक दिनों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बॉर्डर के मुख्य मार्ग के अलावा नेपाल जाने वाले पगडंडी व चकमार्ग पर भी गश्त बढ़ा दी गई है। मंगलवार अपराह्न 3 बजे भारत नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड से दो किलोमीटर दूर तक ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। इस दौरान पुलिस के अलावा एसएसबी के आलाधिकारी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां उपस्थित रहीं। सीओ नौतनवा ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट है। भारत से नेपाल जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पगडंडियों पर एसएसबी के साथ पैट्रोलिंग की जा रही है। सुरक्षा को लेकर नेपाल के भैरहवा में दोनों देश के अधिकारियों की हाई लेबल मीटिंग होने वाली है।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
Advertisement