अगर गोभी की सब्जी खा खाकर बोर हो गए हैं तो आज खास आपके लिए हम गोभी मंचूरियन की रेसिपी लेकर आये है। बच्चों को तो पसंद आयेगा बड़े भी खाकर आपकी तारीफ करते नहीं थेकेंगे। बहुत आसानी से और कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। आजकल चाईनीज खाने के शौकीनों की सख्या बहुत अधिक है। अगर आप भी चाइनीज लवर है तो यह रेसिपी आपको बहुत पसंद आने वाली है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी
गोभी मंचूरियन बनाने के लिए जरुरी सामग्री
1 छोटे आकार की गोभी, छोटे टुकड़ों में कटी हुई
1 कप मैदा (वाइट फ्लौर)
1/4 कप कॉर्नफ्लोर
पढ़ें :- Gobi Paratha: गोभी के पराठे बनाते समय बाहर आ जाता है भरावन तो, इस टिप्स के साथ ट्राई करें गोभी का पराठा
1/2 कप पानी (गाढ़ा घोल बनाने के लिए)
1/2 चम्मच नमक
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
गोभी मंचूरियन बनाने का ये है तरीका
पढ़ें :- Sunday Special Breakfast: आज ट्राई करें चावल पालक पकौड़ी की रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान
गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, कॉर्नफ्लोर, नमक, काली मिर्च पाउडर, और लाल मिर्च पाउडर को मिलाएं।इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें।कटी हुई गोभी के टुकड़ों को इस घोल में अच्छे से कोट करें।
एक कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें कोटेड गोभी के टुकड़ों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।तले हुए गोभी के टुकड़ों को किचन पेपर पर निकालकर अतिरिक्त तेल सोख लें।एक पैन में तेल गरम करें। इसमें बारीक कटा प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
अब हरी मिर्च, अदरक, और लहसुन डालें और कुछ सेकंड्स के लिए भूनें। शिमला मिर्च डालें और 2-3 मिनट तक भूनें।सोया सॉस, टमाटर सॉस, विनेगर, चीनी, और पानी डालें। अच्छे से मिलाएं।अब कॉर्नफ्लोर को थोड़े पानी में घोलकर सॉस में डालें और अच्छे से मिला लें। इससे सॉस गाढ़ा हो जाएगा।काली मिर्च पाउडर और नमक डालें। सॉस को उबालें और उसकी गाढ़ी कंसिस्टेंसी तक पकाएं।