Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Sri Lanka T20I Squad: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान; ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Sri Lanka T20I Squad: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान; ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

By Abhimanyu 
Updated Date

Sri Lanka T20I Squad: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज (SL vs IND T20I Series) के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा की जगह इस सीरीज में टीम की कप्तानी चरिथ असलंका को सौंपी गयी है। इस टीम में एंजेलो मैथ्यूज और अनुभवी धनंजय डी सिल्वा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

पढ़ें :- विकसित भारत के निर्माण में नारी-शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी...गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश

भारत के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए अनकैप्ड 21 वर्षीय चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे हैं, जबकि सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मधुशंका को मौका नहीं दिया गया है। श्रीलंका चार दिनों तक चलने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन भारत से भिड़ेगा। इस सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय श्रीलंकाई स्क्वाड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

पढ़ें :- IND vs NZ Live : न्यूजीलैंड को पहले ओवर में लगा बड़ा झटका, हार्दिक ने कॉनवे का कैच पकड़ा, एक रन बनाकर आउट
Advertisement