नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होने जा रही है। इस सीरीज की शुरूआत से पहले श्रीलंका को दो बड़े झटके लगे हैं। पहले दुश्मंता चमीरा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे और अब तुषार को भी टी20 सीरीज से बाहर बैठना होगा।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान तुषार चोटिल हुए। ऐसे में श्रीलंका की टीम सीरीज की शुरूआत से पहले ही मुसीबत में फंस गई है। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी बोर्ड ने कर दिया है। चमीरा के रिप्लेसमेंट का ऐलान पहले ही हो चुका है, जबकि तुषारा के रिप्लेसमेंट की घोषणा बोर्ड ने बाद में की।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि तेज गेंदबाज नुवान तुषार चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इनकी जगह पर दिलशान मधुशंका टीम से जुड़ेंगे। वहीं, दुश्मंता चमीरा की जगह असिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने नुवान तुषारा को लेकर जानकारी दी है, “कल रात अभ्यास के दौरान फील्डिंग करते समय खिलाड़ी के बाएं अंगूठे में चोट लग गई। प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में खिलाड़ी के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया है। दिलशान मधुशंका को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।”