श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा (Jammu & Kashmir Congress chief, Tariq Hameed Karra) ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference Vice President Omar Abdullah) को समर्थन पत्र सौंप दिया है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा (Jammu & Kashmir Congress chief, Tariq Hameed Karra) ने कहा कि हमने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को समर्थन पत्र सौंप दिया है। वह उपराज्यपाल (LG) से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सोमवार, 14 अक्टूबर की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह एलजी पर निर्भर करता है कि वह कौन सी तारीख देते हैं?
पढ़ें :- J-K Politics: उमर अब्दुल्ला सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा; जानिए किसे मिला कौन-सा विभाग
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को आम आदमी पार्टी ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया। आम आदमी पार्टी की तरफ से उपराज्यपाल को समर्थन पत्र सौंप दिया गया है। जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए, इन चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार जीत हासिल। वहीं बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बार राज्य के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे।