Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान के खाटूश्यामजी मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल

राजस्थान के खाटूश्यामजी मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में आज सुबह भगदड़ मच गई। जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई, और साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया जिसमें कुछ परिजनों की हालत काफी खराब बताई जा रही है।

पढ़ें :- मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, 2 साल में ही नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे: अमित शाह

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए एक ट्वीट कर लिखा कि ‘राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों।’

पढ़ें :- Covishield Vaccine Side Effects : पीएम मोदी पर बरसे अजय राय, बोले- 52 करोड़ चंदा लेकर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की जान का सौदा...

इस हादसे पर कोटा से बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का बल दें। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

पढ़ें :- असम के सीएम पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा-BJP में शामिल होते ही साफ हो गए सारे दाग
Advertisement