मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1628 अंक गिरकर 71,500 अंक और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 460 अंक गिरकर 21,571 अंक पर बंद हुए। आज गिरावट का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग शेयरों पर देखा गया है। निफ्टी 2,060.65 अंक गिरकर 46,064 अंक पर बंद हुआ।
पढ़ें :- Stock Market Closing : शेयर बाजार में आई सुनामी से निफ्टी 23600 व सेंसेक्स 984 अंक टूटकर लगाया गोता, दो दिनों में निवेशकों के करीब 12 लाख करोड़ डूबे
बाजार में आज लार्ज की अपेक्षा स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में कम गिरावट हुई। निफ्टी स्मॉलकैप 186 अंक गिरकर 15,348 अंक और निफ्टी मिडकैप 515 अंक की गिरावट के साथ 47,151 अंक पर बंद हुआ। आज आईटी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी (FMCG)और बैंकिंग शेयरों में हुई है।
जानें किन शेयरों में हुई गिरावट?
शेयर बाजार (Stock Market) में सबसे बड़ी गिरावट एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में हुई। दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर 8.46 प्रतिशत तक गिर गया। सेंसेक्स में ये टॉप लूजर भी था। इसके अलावा टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एसबीआई,एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, आईटीसी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, विप्रो, एचयूएल, टाइटन और एलएंडटी के शेयर लाल निशान में बंद हुए। एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले और पावर ग्रिड हरे निशान में बंद हुए हैं।
ऐसा रहा वैश्विक बाजारों का हाल
पढ़ें :- भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगलकारी, एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखी गई। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइपे, सियोल, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंच क्रूड में भी गिरावट देखी गई और यह 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रू़ड 71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।