Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लड़कियों से पीड़ित छात्रों ने प्राचार्य को लिखा पत्र,सोशल मीडिया पर वायरल एप्लीकेशन छूट जाएगी हंसी

लड़कियों से पीड़ित छात्रों ने प्राचार्य को लिखा पत्र,सोशल मीडिया पर वायरल एप्लीकेशन छूट जाएगी हंसी

By संतोष सिंह 
Updated Date

औरैया। यूपी के औरैया जिले में तैय्यापुर जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के कक्षा सात अ के छात्रों ने लड़कियों से परेशान होकर प्राचार्य को पत्र लिखा है। जो  सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

बता दें कि अभी तक स्कूल हो या सड़क पर लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन औरैया में वायरल एक पत्र से मामला उलट आया है। यहां लड़कियों से परेशान होकर छात्रों ने प्राचार्य को पत्र लिखा है। परेशान छात्रों ने गुरुजी से गुहार लगाते हुए लिखा है- लड़कियां रसगुल्ला, लल्ला और डामर बुलाती हैं..। इसके अलावा पत्र बहुत कुछ ऐसा लिखा गया है, जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी ।

तैय्यापुर जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के छात्रों ने प्राचार्य को लिखा पत्र वायरल हो रहा है। प्राचार्य को संबाेधित पत्र इसके विषय में लड़कियों को छात्रों से माफी मांगने की बात लिखी है। जिस बात से परेशान हैं वो भी लिखा है और पत्र में कहा गया है कि उन्हें लड़कियां उनके नाम से नहीं पुकारती हैं और गलत शब्द भी कहती हैं।

पत्र का मजमून कुछ इस प्रकार है

श्रीमान प्रचार्य जी

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

जवाहर नवोदय विद्यालय

तैय्यापुर औरैया

विषय : कक्षा सात अ की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात अ के छात्र हैं कि हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो। और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं अभिनेष से डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं और गाना गाती हैं और डॉयलॉग बाजी करती हैं। ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं।

पढ़ें :- Hardoi News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सधन्यवाद।

कक्षा सात आ में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम – पांच छात्राओं के नाम लिखे गए हैं..

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजीव गुप्ता ने बताया कि पत्र को संज्ञान में लिया है। दो महीने पहले यह शिकायत की गई थी। वार्डन, शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को समझाया था। 28 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने के बाद जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थी अपने अपने घर चले गए हैं। उनके वापस आने पर पत्र के बाबत जानकारी की जाएगी।

Advertisement