अगर आपको पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहने जो दूसरों से अलग औऱ स्टाइलिश लगे। आज हम आपको सूट के कुछ डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे पहन कर आपको पार्टी में स्टाइलिश लुक देगा।
पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे
प्लेन कपड़े पहनना अच्छा लगता है तो इ तरह के फ्लोर लेंथ प्रिटेड डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती है। इस खूबसूरत इस तरह के सूट को आपको फैब्रिक खरीदकर सिलवा कर पहन सकती है।
इसके अलावा फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन ट्राई कर सकती है। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। आजकल लॉग कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है।
पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka : श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
इस डिजाइन के सूट बड़े आराम से आपको मार्केट में मिल जाएगा। इस सूट के साथ आप कानों में हैवी इयरिग्स को स्टाइल करें।