Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Stylish suit design: पार्टी में जाना है तो इस तरह के डिजाइन के सूट से दिखें दूसरो से अलग और स्टाइलिश

Stylish suit design: पार्टी में जाना है तो इस तरह के डिजाइन के सूट से दिखें दूसरो से अलग और स्टाइलिश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आपको पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहने जो दूसरों से अलग औऱ स्टाइलिश लगे। आज हम आपको सूट के कुछ डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे पहन कर आपको पार्टी में स्टाइलिश लुक देगा।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

प्लेन कपड़े पहनना अच्छा लगता है तो इ तरह के फ्लोर लेंथ प्रिटेड डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती है। इस खूबसूरत इस तरह के सूट को आपको फैब्रिक खरीदकर सिलवा कर पहन सकती है।

इसके अलावा फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन ट्राई कर सकती है। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। आजकल लॉग कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

इस डिजाइन के सूट बड़े आराम से आपको मार्केट में मिल जाएगा। इस सूट के साथ आप कानों में हैवी इयरिग्स को स्टाइल करें।

Advertisement