Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Stylish suit design: पार्टी में जाना है तो इस तरह के डिजाइन के सूट से दिखें दूसरो से अलग और स्टाइलिश

Stylish suit design: पार्टी में जाना है तो इस तरह के डिजाइन के सूट से दिखें दूसरो से अलग और स्टाइलिश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आपको पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहने जो दूसरों से अलग औऱ स्टाइलिश लगे। आज हम आपको सूट के कुछ डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे पहन कर आपको पार्टी में स्टाइलिश लुक देगा।

पढ़ें :- Trendy scarf for winter: सर्दियों में भी दिखेंगी आप स्टाइलिश और फैशनेबल, बस अपनी वार्डरोब में शामिल करें ये Trendy scarf

प्लेन कपड़े पहनना अच्छा लगता है तो इ तरह के फ्लोर लेंथ प्रिटेड डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती है। इस खूबसूरत इस तरह के सूट को आपको फैब्रिक खरीदकर सिलवा कर पहन सकती है।

इसके अलावा फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन ट्राई कर सकती है। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। आजकल लॉग कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है।

पढ़ें :- Rajasthani Bandhani Dupatta in Sawan: सावन में लाइट ग्रीन के राजस्थानी बंधनी दुपट्टा को हर कलर के साथ करें कैरी, देगा परफेक्ट लुक

इस डिजाइन के सूट बड़े आराम से आपको मार्केट में मिल जाएगा। इस सूट के साथ आप कानों में हैवी इयरिग्स को स्टाइल करें।

Advertisement