नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने किए हुए ट्वीट के कारण चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि मोदी कैबिनेट के मंत्रियों, पत्रकारों, न्यायधीशों और आरएसएस के नेताओं के फोन टैप किए जाने की चर्चा है।
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए इस्राइल की फर्म पिगासस को काम देने की चर्चा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि, आज शाम (भारतीय समयानुसार) वॉशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्जियन एक रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले हैं।
Strong rumour that this evening IST, Washington Post & London Guardian are publishing a report exposing the hiring of an Israeli firm Pegasus, for tapping phones of Modi’s Cabinet Ministers, RSS leaders, SC judges, & journalists. If I get this confirmed I will publish the list.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 18, 2021
पढ़ें :- संविधान में जो हमें हक और अधिकार मिलते हैं उसके खिलाफ है भारतीय जनता पार्टी : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि, इस रिपोर्ट में पीएम मोदी की कैबिनेट के मंत्रियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और पत्रकारों के फोन टैप करने का काम इस्राइल की फर्म पिगासस को दिए जाने का खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं इसकी पुष्टि कर पाता हूं तो मैं यह सूची प्रकाशित करूंगा।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वॉशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्जियन की वेबसाइट पर इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया है। बता दें कि इस्राइल का पिगासस सॉफ्टवेयर जासूसी के लिए है। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।