Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी हलचल मची हुई है। आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन लगभग टूट गया है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक औपचारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से बिना नाम लिए एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। वहीं, भाजपा की एक अहम बैठक बिहार में होने जा रही है। कहा जा रहा है कि, इस बैठक में जेडीयू के साथ गठबंधन के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
इन सबके बीच पप्पू यादव ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, दुर्भाग्य! इतनी लंबी राजनीति…इतना ऊंचा पद…आख़िरकार अंत में सब कहेंगे…बिहार का कलंक..
दुर्भाग्य! इतनी लंबी राजनीति
इतना ऊंचा पदआख़िरकार अंत में सब कहेंगे
बिहार का कलंक— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 27, 2024
पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, कार्यकाल लंबा नहीं किरदार बड़ा होना चाहिए। कर्पूरी ठाकुर सवा दो साल, शेरशाह सूरी सवा चार साल पद पर रहे, पर क़द कितना बड़ा है विरोधी भी श्रद्धा से झुक जाते हैं। नीति, सिद्धांत, ईमान बेच दो दशक पद पर रह कर क्या पाया? किरदार बेच ज़िल्लत पाया, अपने नाम को एक नया गाली बनाया।