Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू करते ही बना डाला अनोखा रिकॉर्ड जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया

सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू करते ही बना डाला अनोखा रिकॉर्ड जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया

By संतोष सिंह 
Updated Date

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबले में नागपुर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  ने टेस्ट डेब्यू के साथ ही एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना डाला जो आज तक कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया। सूर्या के अलावा विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat)  को भी पहली बार टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली है।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)   व्हाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया है। पहले रिपोर्ट थी कि मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल को जगह दी जा सकती है, लेकिन आखिरकार टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  पर भरोसा जताया। इस मैच में डेब्यू के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  भारत के पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने 30 साल की आयु के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए पदार्पण किया है। उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया।

केएस भरत ने किया डेब्यू

नागपुर टेस्ट मैच (Nagpur Test Match) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  और केएस भरत (KS Bharat) के लिए बहुत ख़ास बन गया है। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार लाल बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया (Team India)  का हिस्सा बन रहे हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  और भरत टीम इंडिया (Team India)  की बल्लेबाज़ी को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें ऋषभ पंत की जगह केएस भरत को विकेटकीपर चुना गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  को चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की जगह टीम में शामिल किया गया हैं।

 

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर, सूर्या की हो रही वापसी!
Advertisement