Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान बनाए गए, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान

सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान बनाए गए, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान की घोषणा कर दी गयी है। सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। दरअसल, बीते कई दिनों से अटकलें थीं कि, सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि, हार्दिक पांड्या का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ था। वहीं, अब अधिकारिक एलान हो गया है। इसके साथ ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम का भी एलान हो गया है।

पढ़ें :- Ishaan Kishan: घरेलू क्रिकेट में जमकर चला ईशान किशन का बल्ला, जड़ा शतक

बता दें कि, भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की गुरुवार को घोषणा हो गई। सूर्यकुमार यादव को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। विराट कोहली भी इस दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

पढ़ें :- Team India Victory Parade: विश्व विजेताओं का विजय जुलूस, मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में जुटे टीम इंडिया के समर्थक
Advertisement