Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar News : कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोपों पर लालू का आया जवाब, कहा- ‘ झूठा है सुशील मोदी’

Bihar News : कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोपों पर लालू का आया जवाब, कहा- ‘ झूठा है सुशील मोदी’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने बीजेपी (BJP) और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है। साथ ही आरजेडी सुप्रीमो ने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर वारंटी होने के लगाए जा रहे आरोपों का भी खंडन किया है। दिल्ली से पटना रवाना होते वक्त लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि ‘तानाशाह सरकार को हटाना है। हटाना है, मोदी को हटाना है।’ जब उनसे पूछा गया कि सुशील मोदी (Sushil Modi)  ने आरोप लगाया है कि आरजेडी (RJD ) कोटे से बिहार में कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) अपहरण के मामले में वारंटी हैं। इस पर लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि छोड़िए सुशील मोदी (Sushil Modi) क्या बोलता है, उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है। सुशील मोदी (Sushil Modi) झूठा है।

पढ़ें :- Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

कार्तिकेय सिंह पर क्या बोले नीतीश
कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह(Law Minister Kartikeya Singh)  पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) की ओर से सवाल उठाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नहीं है। बुधवार को पटना में पत्रकारों ने जब सीएम नीतीश (CM Nitish) से पूछा कि कि कार्तिकेय सिंह अपहरण के मामले में वारंटी हैं तो उन्हें कानून मंत्री कैसे बनाया गया। इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है।’ यहां बता दें कि सुशील मोदी (Sushil Modi) पहले ही यह कह चुके हैं कि अगर सीएम नीतीश (CM Nitish)  को इस बारे में पहले से पता नहीं है तो अब मामला सामने आने पर कार्तिकेय सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोले कार्तिकेय सिंह- ‘दोषी नहीं पाया गया हूं’

बिहार के कानून मंत्री और बाहुबली अनंत सिंह (Bahubali Anant Singh) के राइट हैंड माने जाने वाले कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है। कार्तिकेय सिंह ने कहा कि पहली बार एमएलसी बना हूं और अब मंत्री भी बन गया हूं, इसलिए जिम्मेदारी काफी अधिक हो गई है। मैं अब पूरे बिहार का काम देखूंगा लेकिन मेरी प्राथमिकता उन लोगों के प्रति होगी जिन्होंने मुझे जिताकर यहां भेजा है। उन्होंने कहा कि मैं सरकरी शिक्षक था, 2015 में वीआरएस लिया। मेरे बाबा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। मैं शुरू से ही राजनीति से जुड़ा रहा। जब दिलीप सिंह मोकामा का प्रतिनिधित्व करते थे तब से मैं उनके साथ काम करता रहा। अनंत सिंह जब से राजनीति में आए तब से मैं उनके साथ काम करता रहा। सुशील मोदी की ओर से लगाए गए आरोप पर कार्तिकेय सिंह ने कहा कि चुनावी हलफनामा में सारी जानकारी दी जा चुकी है। वहां कोई बात छुपाई नहीं जाती है। केस होना या नहीं होना अलग बात है, लेकिन केस में दोषी पाया जाना अलग बात है।

सुशील मोदी ने कार्तिकेय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें :- नमस्ते जौनपुर आ गया हूं और आप सभी चुनाव नियमों का पालन करें : धनंंजय सिंह

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi)  ने दिल्ली में बुधवार को कहा कि जिस कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाया गया है, वह अनंत सिंह के राइट हैंड हैं। अनंत सिंह सजायाफ्ता हैं, जेल में बंद है। उनकी विधायकी हाल ही में समाप्त हुई है। वहीं कार्तिकेय किडनैपिंग के मामले में फरार हैं। 16 अगस्त को इनको सरेंडर करना है। इस दिन सरेंडर करने के बजाय कार्तिकेय मंत्री पद की शपथ लेने चले गए। क्या यह नीतीश जी को मालूम नहीं है। मुख्यमंत्री जब किसी को मंत्री पद की शपथ दिलाता है तो वह पूरा पुलिस वेरिफिकेशन कराता है। कौन से मुकदमे हैं, क्या मुकदमे हैं। नीतीश जी तो बाढ़ मोकामा इलाके से ही आते हैं, तो क्या उनको नहीं मालूम है कि कौन आदमी क्या है। ऐसे वक्ति को मंत्री बनाया, वह भी कानून मंत्री बनाया।’

सुशील मोदी (Sushil  Modi) ने कहा कि माना कि कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को कोर्ट ने दोषी नहीं ठहराया है, लेकिन यह तो सत्य है ना कि इनके खिलाफ वारंट जारी है। जिस चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ अरेस्ट हो चुके हैं। आरोप लगाया कि अनंत सिंह से खुद नीतीश कुमार डरते हैं, इसलिए उन्होंने कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को मंत्री बनने से नहीं रोका है। सीएम नीतीश को इस मामले पर अपना पक्ष रखना चाहिए।

Advertisement