Sushil Modi’s Funeral: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) का सोमवार को निधन हो गया था, वह यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने सोमवार सात करीब साढ़े 9 बजे दिल्ली एम्स में अंतिम सांसें लीं। सुशील मोदी के निधन को पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद समेत अन्य नेताओं देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। वहीं, सुशील मोदी का पार्थिव शरीर आज मंगलवार सुबह 11 बजे तक चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचने की उम्मीद है।
पढ़ें :- BJP नेता सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर,बोले- 6 महीने से कर रहा हूं संघर्ष
जानकारी के मुताबिक, सुशील मोदी (Sushil Modi) का पार्थिव शरीर मंगलवार को सुबह 11 बजे तक पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर उनके आवास पर ले जाया जाएगा। इसके बाद भाजपा कार्यालय (BJP Office) भी पार्थिव शरीर को ले जाया जायेगा। भाजपा कार्यालय से अंतिम संस्कार के लिए ले रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। वह मंगलवार शाम 5 बजे पटना पहुंचेंगे। बता दें कि 72 वर्षीय सुशील मोदी 9 अप्रैल से एम्स दिल्ली में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। वह पिछले छह महीने से गले के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने पिछले महीने 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बीमारी को सार्वजनिक किया था।