Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करमाहिया के खेत में मिला संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, गांव में दहशत का माहौल

करमाहिया के खेत में मिला संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, गांव में दहशत का माहौल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के करमाहिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने खेत में एक संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण देखा। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा बलों ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम संदिग्ध उपकरण की जांच में जुटी हुई है।

प्रथम दृष्टया उपकरण में वायरिंग और इलेक्ट्रिक सर्किट दिखाई दे रहा है, जिससे इसके विस्फोटक या निगरानी डिवाइस होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

Advertisement