IND vs AUS 5th Test Day 2 Stumps: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिये हैं। अब भारत की सारी उम्मीदें रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर टिकीं है। जडेजा 8 और सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। तीसरे दिन का खेल मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। फिलहाल, भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस विजेता पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं—'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, भारत की तेज गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। अपना पहला मैच खेल रहे ऑल राउंडर ब्यू वेबस्टर के अलावा, कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाया। ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। कप्तान जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट मिले। भारत 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। लेकिन, स्कॉट बोलैंड ने एक के बाद एक भारत को तीन झटके दिये। राहुल 13 और जायसवाल 22 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए, जबकि विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टम्प की गेंदों को छेड़ने के चक्कर में स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच थमा बैठे। कोहली 6 रन ही बना सके। इसके बाद शुबमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत ने 78 के कुल स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। पंत 33 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेलकर पैट कमिन्स का पहला शिकार बनें। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी 4 रन बनाकर चलते बनें। बोलैंड ने नीतीश के रूप में अपना चौथा शिकार किया। स्टंप्स की घोषणा तक भारत ने दूसरी पारी में 32 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।
रविन्द्र जडेजा 39 गेंदों में 8 रन और वाशिंगटन सुंदर 17 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि ब्यू वेबस्टर और पैट कमिन्स को एक-एक विकेट मिला।