Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Syria Crisis : युद्धग्रस्त सीरियाई लोगों के लिए यूरोपीय देशों ने रोकी शरण प्रक्रिया

Syria Crisis : युद्धग्रस्त सीरियाई लोगों के लिए यूरोपीय देशों ने रोकी शरण प्रक्रिया

By अनूप कुमार 
Updated Date

Syria Crisis : सीरिया में हुए तख्ता पलट के बाद सीरियाई नागरिकों (Syrian civilians) के लिए नया संकट खड़ा हो गया है। युद्धग्रस्त सीरियाई (war-torn Syria) लोगों के लिए यूरोपीय देशों ने अपने दरवाजे बंद कर दिए है। खबरों के अनुसार, यूरोप के कई देशों ने बशर अल-असद सरकार के पतन (Fall of Bashar al-Assad government)के बाद सीरिया में हुए राजनीतिक घटनाक्रम(Political developments in Syria) के मद्देनजर सीरियाई नागरिकों के लिए शरण प्रक्रिया को निलंबित करने की घोषणा की है।

पढ़ें :- Video: सीरिया पर कहर बनकर टूटा इजरायल; 48 घंटों में किए 350 से ज्यादा हवाई हमले

खबरों के अनुसार,डच सरकार ने सीरियाई लोगों के शरण आवेदनों के संबंध में फैसला लेने पर छह महीने की रोक लगा दी। देश के शरण एवं प्रवास मंत्री मार्जोलीन फेबर (Asylum and Migration Minister Marjolein Faber) ने सोमवार को प्रतिनिधि सभा को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी। फेबर ने बताया कि अल-असद शासन के पतन के बाद सीरिया में अनिश्चितता के हालात के चलते शरण आवेदनों का सही मूल्यांकन करना मुश्किल हो गया है। बेल्जियम में, ‘शरणार्थियों और राज्यविहीन व्यक्तियों के लिए आयुक्त जनरल के कार्यालय’, ने सीरियाई नागरिकों के शरण आवेदनों की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। निर्धारित व्यक्तिगत इंटरव्यू रद्द कर दिए जाएंगे, और आवेदनों की चल रही समीक्षा रोक दी गई है।

 

 

पढ़ें :- South Korea Kim Yong-hyun : मार्शल लॉ मामले में गिरफ्तार दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने की आत्महत्या की कोशिश
Advertisement