Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप से बाहर होने पर छलका बुमराह का दर्द, कहीं ये बातें

T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप से बाहर होने पर छलका बुमराह का दर्द, कहीं ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 world cup 2022:  ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की तरफ से इसकी अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। वहीं, टी20 विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह का दर्द भी छलका है। इसको लेकर उन्होंने अपने मन की बात शेयर की है।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा।’ वहीं, इसको लेकर बीसीसीआई का रिऐक्शन भी आया है। बीसीसीआई ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘हमारा स्पीडस्टार जल्द ठीक हो।’

पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस टीम ने छीना नंबर-1 का ताज

बता दें कि, बुमराह की जगह टी20 विश्व कप में किसको शामिल किया जाएगा ये अभी कंफर्म नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान वाली को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है।

 

Advertisement