नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) का फाइनल मुकाबला रविवार 26 मई को खेला जाना है। आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) शामिल खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों की टीम का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
अब 25 मई को रवाना होंगे खिलाड़ी
भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे, जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जाएंगे। इससे पहले आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे।
पहले बैच के साथ रवाना होंगे रोहित-हार्दिक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह , अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा। पहले जत्थे को 21 मई को जाना था लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जाएगा।’ आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे।
पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अभियान की करेगी शुरुआत
टीम इंडिया (Team India) दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारत ग्रुप-ए में शामिल है जहां पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका की टीम भी मौजूद है। भारत और पाकिस्तान का सामना नौ जून को न्यूयॉर्क में होगा।
टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान ), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।