Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तब्बसुम ने प्रेमी संग मिल पति के पहले बांधे दोनों हाथ, फिर फाड़ दिया पेट, पूरे शरीर पर डाला तेजाब, ताकि न हो सके शिनाख्त

तब्बसुम ने प्रेमी संग मिल पति के पहले बांधे दोनों हाथ, फिर फाड़ दिया पेट, पूरे शरीर पर डाला तेजाब, ताकि न हो सके शिनाख्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

अलीगढ़। यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) के धनसारी निवासी युवक को पत्नी से बेहद बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जिसे पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी। पत्नी से प्रेमी संग मिलकर पहले उसके दोनों हाथ बांधे, फिर पेट पर धारदार हथियार से वार करके उसे मौत के घाट उतारा दिया। उसकी शिनाख्त न हो सके इसलिए पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया। फिर हत्यारे शव को गांव जखेरा के बंद पड़े ईंट-भट्ठे पर फेंक कर फरार हो गए थे। इससे शरीर में कीड़े पड़ गए थे। ये खुलासा रविवार को आई युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।
विज्ञापन

पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य

अलीगढ़ के थाना छर्रा (Police Station Chhara) में गांव धनसारी निवासी यूसुफ खां (28) का शव शनिवार की दोपहर ढोलना क्षेत्र में गांव जखेरा मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे की झाड़ियों में मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव चार दिन पुराना था और उसमें कीड़े पड़े हुए थे। सिर से बाल गायब थे। पुलिस की फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। देर शाम कपड़े देखकर परिजन ने उसकी शिनाख्त की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में साफ हो गया है कि उसे बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया है। ढोलना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पहले उसके दोनों हाथों को पीछे खींचकर बांधा गया, फिर किसी धारदार हथियार से पेट में वार करके उसे मौत के घाट उतारा गया। शव को तेजाब से बुरी तरह झुलसा दिया गया, जिससे उसकी शिनाख्त न हो। हालांकि, कपड़ों और चप्पलों की मदद से परिजनों ने उसकी कर ली।

पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप

यूसुफ के पिता भूरे खां ने बताया कि युसूफ मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। वह 29 जुलाई की सुबह घर से काम पर जाने की बात कह कर निकाला था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने छर्रा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि यूसुफ की पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने उसकी हत्या की है। परिजनों की ओर से अलीगढ़ के छर्रा थाने में पत्नी, प्रेमी और अन्य के खिलाफ उसकी हत्या करने की तहरीर दी है।

पढ़ें :- इंसानियत दिखा मदद करने गए लोग, काल बन कर आई कार, चार की मौत सात घायल

युसूफ को काम दिलाने का दानिश ने दिया था झांसा

युसूफ के ममेरे भाई मुबीन सैफी ने बताया कि आरोपी दानिश ने युसूफ से काम दिलाने का झांसा देकर दोस्ती कर ली थी। इसके बहाने वह उसके घर आया-जाया करता था। घटना के बाद से उसकी पत्नी तब्बसुम, प्रेमी दानिश और उसके परिजन फरार हैं।

नौ साल पहले हुई थी शादी

भाई मुबीन ने बताया कि युसूफ की 9 साल पहले मड़राक निवासी तब्बसुम से शादी हुई थी। उनके दो बेटे हैं। असलान 6 साल का है और अदनान 4 साल का है। तब्बसुम फोन पर दानिश से बात किया करती थी। इसका युसूफ विरोध किया करता था।

सीओ सदर आंचल चौहान (CO Sadar Anchal Chauhan) ने बताया कि ढोलना के जखेरा में बंद भट्ठे से बरामद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए हैं।

पढ़ें :- टीम इंडिया को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा, दूसरे वनडे में हुई थी गलती
Advertisement