Taiwan earthquake : ताइवान में एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। राजधानी ताइपे में कुछ सेकंड तक इमारतों में कंपन होता रहा। इस भूकंप की गहराई लगभग 30.9 किलोमीटर थी। शुरुआती रिपोर्टों में किसी प्रकार के नुकसान या हताहत की खबर नहीं मिली है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
ताइवान में आते रहते हैं भूकंप
ताइवान में 21 सितंबर 1999 को सबसे भयानक भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 7.7 थी। इसमें 2400 लोगों की मौत हो गई थी और करीब एक लाख लोग घायल हुए थे।
ताइवान में साल 1900 से अब तक 96 बार जानलेवा भूकंप आ चुके हैं।