Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Taiwan’s Typhoon Krathon : ताइवान के तट पर पहुंचा तूफान ‘क्रैथॉन’,  सैकड़ों उड़ानें रद्द

Taiwan’s Typhoon Krathon : ताइवान के तट पर पहुंचा तूफान ‘क्रैथॉन’,  सैकड़ों उड़ानें रद्द

By अनूप कुमार 
Updated Date

Taiwan’s Typhoon Krathon : दक्षिण-पश्चिमी ताइवान में तट पर तूफान क्रैथॉन ने दस्तक दी।  तूफान के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और दो लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, क्रैथॉन एक बहुत ही कमजोर श्रेणी 1 तूफान के रूप में दोपहर के समय प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में आया, जिससे पेड़ और स्ट्रीट लाइटें उखड़ गईं तथा मलबा उड़ गया। तेज बारिश, तेज हवाएं और तूफ़ानी लहरें उच्च ज्वार के साथ मिल रही हैं, इसलिए सरकार ने लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया है।

पढ़ें :- Lebanon Crisis : लेबनान संघर्ष को लेकर ब्रिटेन हुआ सतर्क, अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विमान भेजने का किया ऐलान

तूफान के हाहाकारी स्थिति  को देखते हुए सरकार ने अब भी मूसलाधार बारिश एवं तेज हवाएं चलने तथा समुद्र में ज्वार के साथ बड़ी बड़ी लहरें उठने की चेतावनी दी है। करीब 27 लाख की आबादी वाले काऊशुंग के निवासियों को सुबह सुबह फोन पर चेतावनी वाला संदेश मिला जिसमें उन्हें 160 किलोमीटर प्रति घंटे वाली तेज हवाओं के कारण होने वाली क्षति की आशंका के मद्देनजर सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने की सलाह दी गई थी।

टाइफून प्रायः प्रशांत महासागर के सामने पूर्वी तट पर आते हैं, लेकिन क्रैथॉन असामान्य है, क्योंकि यह सीधे पश्चिमी तट पर आया, जिसके कारण ताइवान के मीडिया ने इसे “अजीब” तूफान करार दिया, और इसलिए भी क्योंकि यह जमीन पर पहुंचने से पहले तट से दूर चला गया।

Advertisement