Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में आए भूकंप के झटके से धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि शनिवार तड़के ताजिकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके इसकी राजधानी दुशांबे में भी महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, तजाकिस्तान में वहां के समय के मुताबिक शनिवार तड़के 1 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया, इसका केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार रात को इजरायल के हमलों के बीच उत्तरी ईरान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 5.1 थी। अब तजाकिस्तान में भी धरती कांप उठी। अभी तक इस क्षेत्र से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।