Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips Tulsi Poojan : नव संवत्सर पर करें तुलसी माता का पूजन, वर्ष भर सुख समृद्धि से घर भरा रहेगा

Vastu Tips Tulsi Poojan : नव संवत्सर पर करें तुलसी माता का पूजन, वर्ष भर सुख समृद्धि से घर भरा रहेगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips Tulsi Poojan : हिंदू धर्म में नव संवत्सर का को बहुत ही पवित्र माना जाता है। नव संवत्सर के दिन लोग धार्मिक कार्यक्रम कर नववर्ष के आगमन का स्वागत करते है। वर्ष भर सुख शान्ति की कामना के लिए हिंदू लोग धार्मिक अनुष्ठान करते है। हिंदू पंचांग के अनुसार,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार दिनांक 2 अप्रैल 2022 से हिंदू नव संवत्सर प्रारंभ होगा। नव वर्ष आगमन के स्वागत में तुलसी पूजन का विशेष विधान है। हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है।हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। मान्यता है कि तुलसी पूजन स्वर्ग और मोक्ष के द्वार खोलता है। आइये जानते है इस दिन तुलसी पूजन का महत्व।

पढ़ें :- Pitru Dosh Upay :  7 मई को वैशाख अमावस्या पर करें ये उपाय ,  दूर होगा पितृ दोष

1.तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगाने से पिछले जन्म के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
2.घर के मंदिर और हर कोने में तुलसी के पानी का छिड़काव करने से घर की निगेटीविटी दूर होती है।
3.भगवान कृष्ण को प्रसन्न रखना चाहते हैं तो तुलसी के पानी से उन्हें स्नान ज़रूर कराएँ।

3.तुलसी पूजन से रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
4.तुलसी पूजन, तुलसी रोपण व तुलसी धारण से पाप नष्ट होते हैं।
5.नव संवत्सर के दिन तुलसी का पौधा लोगों को उपहार स्वरूप भेंट करें।

Advertisement