Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Autocomp : टाटा ऑटोकॉम्प का यूरोपीय मोटर वाहन क्षेत्र में विस्तार, आईएसी स्वीडन का अधिग्रहण

Tata Autocomp : टाटा ऑटोकॉम्प का यूरोपीय मोटर वाहन क्षेत्र में विस्तार, आईएसी स्वीडन का अधिग्रहण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Autocomp : टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने इंटरनेशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ग्रुप स्वीडन एबी (IAC Sweden) का अधिग्रहण करने की अपनी योजना की घोषणा की है। यह कदम भारतीय ऑटोमोटिव कंपोनेंट दिग्गज (Indian automotive component giant) की यूरोप में मौजूदगी को मजबूत करता है और यात्री और वाणिज्यिक वाहन खंडों (Commercial Vehicle Segments) में अग्रणी यूरोपीय ओईएम (Leading European OEM) के साथ उसके संबंधों को गहरा करता है।

पढ़ें :- 2025 Kawasaki Z900 Design : 2025 कावासाकी Z900 का भारत में कराया गया पेटेंट , जानें डिजाइन और तकनीक

कंपनी ने बयान में कहा, प्रस्तावित अधिग्रहण से स्वीडन में टाटा ऑटोकॉम्प की उपस्थिति मजबूत होगी। साथ ही यात्री व वाणिज्यिक वाहन खंडों में प्रमुख यूरोपीय मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ कंपनी के संबंध मजबूत होंगे जिससे वैश्विक स्तर पर उसकी उपस्थिति और बढ़ेगी।

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने हालांकि इससे जुड़ी कोई वित्तीय जानकारी साझा नहीं की। कंपनी के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण वैश्विक बाजारों में विस्तार करने और यूरोपीय ओईएम के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।” टाटा ऑटोकॉम्प ने कहा कि इस अधिग्रहण से वह भारत की सबसे बड़ी मोटर वाहन उपकरण विनिर्माता कंपनी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। साथ ही यूरोप के मोटर वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी।

 

 

पढ़ें :- Adventure Motorcycle :  रफ्तार में तलाश रहें है एडवेंचर तो आपका इंतजार कर रही ये मोटरसाइकिल, रोमांच के बारे जानें  
Advertisement