Tata Curvv SUV : आटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग कार टाटा कर्व एसयूवी के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। टाटा कर्व एसयूवी 7 अगस्त को लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश की जाएगी। हालांकि Tata Curvv के ICE और इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों की घोषणा एक ही दिन होगी या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
फीचर्स
अपकमिंग टाटा कर्व एसयूवी में सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
बैटरी पैक
टाटा कर्व के आईसी इंजन मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ ट्रासंमिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
इलेक्ट्रिक मॉडल
वहीं टाटा कर्व एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल में एक पावरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो फुल चार्ज होने पर करीब 500 किमी तक का सफर तय कर सकता है।
कीमत
कीमत की बात करें तो नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत करीब 18 लाख रुपए और ICE इंजन कार की कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरुम पर पेश किया जा सकता है।