Tata Motors Nexon – Nexon.ev : देश की दिग्गज आटो कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन और Nexon.ev के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 11.45 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स शोरुम अनुसार बताई गई हैं। नेक्सॉन डार्क 4 वेरिएंट्स – क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+एस और फियरलेस में उपलब्ध है।
पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू
Nexon और Nexon.ev डार्क एडिशन को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर डिज़ाइन, ब्लैक ट्रिम और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है।
बैटरी की बात करें तो Nexon.ev डार्क में 40.5 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है जो 143 BHP इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। सिंगल चार्ज पर इससे 465 किमी की रेंज मिलती है।