Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ब्रेकअप रुमर्स के बीच पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट का प्रेमी के साथ Kissing Video Viral, तमाम अटकलों पर विराम

ब्रेकअप रुमर्स के बीच पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट का प्रेमी के साथ Kissing Video Viral, तमाम अटकलों पर विराम

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें आती रहती हैं। कभी कोई करीब आता है तो किसी के तलाक की खबरें परेशान कर देती हैं। वहीं अब एक और मशहूर कपल के ब्रेकअप रुमर्स के बीच उनका किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हम बात कर रहे हैं पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और उनके प्रेमी ट्रैविस केल्सी (Travis Kelsey) की। बीते कुछ दिनों से दोनों के ब्रेक-अप की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब उनके एक वीडियो ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज

एक दूसरे को किस करते दिखे कपल

बीते कई दिनों से टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और उनके प्रेमी ट्रैविस केल्सी (Travis Kelsey)  के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। लेकिन अब उनके अलग होने की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है। कपल ने कैनसस सिटी चीफ्स की हालिया जीत का जश्न मनाते हुए पीडीए पर पैकिंग करते देखा गया। अलग होने की अफवाहों को खारिज करते हुए, कपल गले लगे और किस भी किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।

इस इवेंट में टेलर ने ब्लैक जैकेट को पहन कैजुअल लुक कैरी किया था। उन्होंने ब्लैक फेमिनिन स्कर्ट चुनकर अपने लुक को और भी खास बनाया। टेलर ने जैकेट को प्लीटेड ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने लुक को रेड टाइट्स और ब्लैक-हील बूट्स के साथ पूरा किया। बैग के लिए उन्होंने लुई वुइटन का ट्रंक चेन वॉलेट कैरी किया। साथ में वूलन टोपी के साथ बहुत क्यूट लगीं।

पढ़ें :- रामायण के गाने कम्पोज करने के सवाल पर एआर रहमान बोले- छोटी सोच से ऊपर उठना चाहिए, उनका धर्म भी वही सिखाता है, हर अच्छी चीज की कद्र करो

टेलर स्विफ्ट और केल्से का अफेयर

ग्रैमी पुरस्कार विनर टेलर स्विफ्ट ने पिछले सीजन में केल्से को डेट करना शुरू किया था। जब उन्होंने ‘एंटी-हीरो’ सिंगर को सितंबर में बियर्स के साथ मैचअप देखने के लिए इनवाइट किया था। बीते कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन वीडियो और फोटो से साफ हो गया है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है।

पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
Advertisement