Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आदर्श जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

आदर्श जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज:: नौतनवा नगर में स्थित आदर्श जूनियर हाई स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्लास 3 से लेकर क्लास 8 तक के छात्र छात्राओं ने अपने अपने क्लास रूम को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया।

पढ़ें :- आदर्श जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मना 78वॉ स्वतंत्रता दिवस 

सर्वप्रथम सभी क्लास की छात्राओं ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर सभी को फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उसके बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की ढेरो शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। श्री जायसवाल ने कहा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने और आगे चल के उनके लक्ष्य को प्राप्त कराना ही विद्यालय का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। विद्यालय की शिक्षिका सावित्री जायसवाल ने शिक्षक दिवस पर कहा कि भारत में शिक्षक दिवस पांच सितंबर को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं। वहीं हमारे मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल, विष्णु देव, भूपेन्द्र सिंह,सपना कुमारी, सावित्री जायसवाल, बरखा जायसवाल, नीतू गौड़, खुशी जायसवाल,आरती अग्रहरी, साक्षी कांदू,नैना गौड़ सहित विद्यालय के सभी बच्चें उपस्थित रहें।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement