नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को T20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच को भारत में जीत कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। भारत की तरफ से तिलक वर्मा में तूफानी पारी के खेली तो अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया को जीत ली।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
बता दें कि, इस मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। तिलक वर्मा की 107* और अभिषेक शर्मा की 50 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में छह विकेट 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद टीम इंडिया की नजर अब चौथे और अंतिम मुकाबले पर होगी। यह मैच 15 नवंबर यानी शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा
अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फॉर्म में दिख रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। क्लासेन अच्छी लय में थे और लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया। क्लासेन 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के नाम 92 विकेट हो गए हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।