Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Siddharth Anand की फिल्म ‘फाइटर’ तीसरे गाने का टीजर हुआ रिलीज

Siddharth Anand की फिल्म ‘फाइटर’ तीसरे गाने का टीजर हुआ रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई ; डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की (Siddharth Anand) फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है इसके लिए बेचैनी और बढ़ गई है। फिल्म से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) व अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे सितारों के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- Hrithik roshan की ये फिल्म एक बार फिर होगी रिलीज, ऐसे हुआ खुलासा

इसके दो गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ रिलीज हो चुके हैं। दोनों गाने ही सोशल मीडिया पर छा गए और फैंस में इनके प्रति जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली।अब आज शनिवार (6 जनवरी) को ‘फाइटर’ के थीम सॉन्ग ‘हीर आसमानी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

गाने में दीपिका और ऋतिक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में दिख रहे हैं। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा-“जमीन वालों को समझ नहीं आनी..मेरी गाना 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। गाने में ऋतिक और दीपिका के साथ एक्टर करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे।


जोश और जज्बे से भरपूर यह गाना पायलटों को समर्पित है। इसमें ऋतिक और दीपिका के बीच एक दमदार केमिस्ट्री दिखाई गई है। मेकर्स इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी के तौर पर डेवलप करने का प्लान कर रहे हैं। ‘फाइटर’ लगभग 250 करोड़ में बनाई गई फिल्म है। इसकी शूटिंग असम, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर और मुंबई में की गई है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने साल 2021 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।

 

Advertisement