कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विधान सभा रण में टीएमसी का किला ढ़हाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह सूबे में तूफानी दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के असम और बंगाल दौरे पर है। अमित शाह झारग्राम में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पश्चिम बंगाल के झारग्राम में होने वाली बीजेपी की रैली में शामिल नहीं होंगे और रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे। हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी आने के बाद यह फैसला किया गया है।
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
झारग्राम के बाद अमित शाह को बांकुरा जिले के रानीबंद में भी जनसभा को संबोधित करना है। इसके पूर्व 14 मार्च को खड़गपुर में अमित शाह रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। शाह ने कहा कि जनसैलाब बदलाव की निशानी है। बंगाल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी।
अमित शाह पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जनसभा के बाद बांकुरा जिले के रानीबांध में रैली करेंगे। झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह असम के गुवाहाटी रवाना होंगे और टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे।
पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा।
पढ़ें :- Vijayadashami: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में की शस्त्र पूजा; जवानों के साथ मनाया विजयादशमी पर्व