नई दिल्ली। बीते मंगलवार रात 9 बजे के आसपास मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विसेज अचानक ठप पड़ गईं। दुनियाभर में हजारों यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम (Facebook-Instagram) और Threads के काम न करने की शिकायतें एक्स पोस्ट (Twitter) पर दर्ज कराने लगे। लगभग दो घंटे तक ठप रहने के बाद रात 11 बजे के आसपास मेटा (Meta) की सभी सर्विसेज ने वापस काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन इन दो घंटों ग्लोबल आउटेज के चलते मेटा (Meta) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को अरबों रुपये की चपत लग गई।
पढ़ें :- साल 2025 में एक लाख से ज़्यादा लोगों का अमेरिका जाने का सपना टूटा, 8000 स्टूडेंट रहे शामिल
बता दें कि दुनियाभर में कई लाख यूजर्स न केवल एक-दूसरे से डिस्कनेक्ट हो गए। बल्कि बड़ा वित्तीय नुकसान भी हुआ। जानकारी के मुताबिक, मेटा (Meta) के शेयर के दाम 1.5 प्रतिशत तक गिर गए।
फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन होने से ज़ुकरबर्ग को लाखों का नुकसान
मंगलवार को दुनियाभर में लाखों यूजर्स अचानक फेसबुक से फोर्स लॉगआउट हो गए। वहीं इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर यूजर्स को फीड नहीं दिख रही थी। इसके अलावा मैसेज भेजने में भी परेशानी आ रही थी। मेटा (Meta) के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने X (Twitter) पर बताया कि मेटा की सर्विसेज किसी टेक्निकल खामी के चलते बाधित हुई हैं। और बाद में उन्होंने पोस्ट किया कि हमने जल्द से जल्द उन सभी के लिए सर्विसेज वापस चालू कर दी हैं जो आउटेज से प्रभावित थे। इसके साथ ही उन्होंने असुविधा के लिए खेद भी जताया।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस बड़े आउटेज के चलते भारी नुकसान झेला है। Wedbus Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर Dan Ives ने Dailymail.com को बताया कि मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने मंगलवार को दुनियाभर में बाधित हुई सेवाओं के चलते करीब 100 मिलियन डॉलर गंवा दिए।
पढ़ें :- ट्रंप ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई मुश्किलें! US राष्ट्रपति बोले- ईरान के साथ व्यापार किया तो लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ
आखिर क्यों दुनियाभर में ठप हुईं मेटा की सर्विसेज?
बता दें कि 2021 में करीब 7 घंटे तक मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया था। हाांकि, इस बार आई तकनीकी खामी को मेटा ने दो घंटे में ही दूर कर दिया। DailyMail.com को फेसबुक के एक इनसाइडर ने बताया कि आउटेज के दौरान कंपनी के इंटरनल सिस्टम डाउन थे और मेटा के सर्विस डैशबोर्ड से सभी सर्विसेज में ‘बड़ी बाधा’ के संकेत मिले।