Tecno CAMON 30S Pro: टेक्नो ने अपने ग्राहकों के लिए Tecno CAMON 30S Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे स्पेक्स के साथ लाया गया है। यह फोन Camon 30 फैमिली का लेटेस्ट वायरलेस चार्जिंग डिवाइस है। आइए फटाफट नए लॉन्च फोन के स्पेक्स के बारे में जान लेते हैं।
पढ़ें :- Google News : Gmail के एंड्रॉयड वर्जन में अब Gemini AI के लिए जोड़ा नया ‘Insert’ बटन ,यूजर्स को लेना होगा सब्सक्रिप्शन
टेक्नो की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन Tecno CAMON 30S Pro को लिस्ट किया गया है। इस फोन के स्पेक्स की बात करें तो यह फोन तीन कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर ग्रे, पर्ल गोल्ड और शिम सिल्वर ग्रीन में पेश किया गया है। इसको को Helio G100 Octa-Core प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन में 6.78 इंच FHD+एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2436 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन Android 14 ओएस पर रन करता है।
नए टेक्नो फोन 50MP रियर और OIS+2MP डेप्थ+ लाइट सेंसर के साथ आता है। इसमें डुअल फ्लैश, 50MP फ्रंट कैमरा और फ्रंट डुअल फ्लैश दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5000mAh बैटरी और 45W Super Charge सपोर्ट के दी गयी है। CAMON 30S Pro को 256GB ROM + 16 GB RAM के साथ लाया गया है और 8GB+8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ आता है। यह 2G,3G और 4G नेटवर्क पर काम करता है।