Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सिर्फ भाषण और रैलियों की गूंज नहीं, बल्कि गानों की भी धमक सुनाई दे रही है। आरजेडी (RJD) ने मंगलवार को अपना नया चुनावी एंथम लॉन्च किया है, जिसकी लाइन “आई-आई-आई… RJD… आई” समर्थकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ये नया गाना बिहार की माटी की आवाज है और आने वाले चुनाव में इसे हर गली-मोहल्ले तक पहुंचने वाला बता रहे हैं। इस गाने का वीडियो भी लॉन्च किया गया है, जिसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर आकर्षित किया है।
पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन ही आग बबूला हुए सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी हुए नाराज
युवाओं को संदेश
गाने के बोल बहुत आकर्षक हैं- आई-आई-आई RJD…आई। इस वीडियो में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को युवाओं के साथ दिखाया गया है। वीडियो में युवा पीढ़ी की बात पर जोर देने और उनके अधिकारों की बात बोली जा रही है। यह संदेश देता है कि बिहार का हर युवा मतदाता सभी अधिकारों का हकदार है। उससे जो छीना जाएगा उसकी कीमत देनी होगी। वीडियो में तेजस्वी की रैलियों की भी झलक देखी जा सकती है।
यूथ की आशा पलट दी भाई…
RJD के इस नए गाने में युवाओं का बोल बाला है। वीडियो में यूथ की आशा पलट दी भाई और तेजस्वी भाई को शेर बताया जा रहा है। वहीं, विपक्ष की डबल इंजन सरकार को भी घेरा है। गीत में बाइक रैलियां, रील, कैमरे आदी जैसी चीजों का भी प्रयोग किया गया है, जो आज के यूथ के बीच काफी पॉपुलर है। बता दें कि इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेजस्वी यादव को युवकों के साथ रील बनाते और डांस करते देखा गया था।
पढ़ें :- VIDEO: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन ऑटो चलाकर आरजेडी विधायक अजय दांगी पहुंचे विधानसभा, सुरक्षा कर्मियों ने नहीं दी इंट्री
आज हर मुख से, एक ही नारा, एक ही गूँज
बिहार के माटी के कण कण में गूंज रही है
आई-आई-आई… RJD… आई
आई-आई-आई… RJD… आई! pic.twitter.com/ZsDV6O1Lxy— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2025
नेता नहीं बेटा बनकर काम करेंगे
वीडियो में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं कि वे नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर प्रदेश के लिए काम करेंगे। इस गाने के जरिए उन्होंने संदेश दिया है कि वे समाज के लोगों को जोड़ना चाहते हैं और सबको सम्मान देना चाहते हैं। साथ ही, सियासत के जुम्लों पर भी अटैक किया है। बिहार के फ्यूचर के लिए तेजस्वी को परफेक्ट सीएम बताया जा रहा है। तेजस्वी ने ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसको अब तक 23 k व्यूज मिल चुके हैं।
पढ़ें :- SIR को लेकर विपक्ष कर रहा दुस्प्रचार क्योंकि उन्हें लगता है इसके कारण उनकी राजनीति संकट में पड़ जाएगी: केशव मौर्य
चलो बिहार बदलें, 20 साल पुरानी खटारी सरकार बदलें : राजद
चलो बिहार, बिहार बदलें!
20 साल पुरानी खटारी सरकार बदलें!@yadavtejashwi #बिहार_अधिकार_यात्रा #TejashwiYadav #RJD pic.twitter.com/emIIoPgOT2— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 16, 2025
राष्ट्रीय जनता दल 16 सितंबर से 20 सितंबर तक बिहार अधिकार यात्रा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाल रहा है। इससे पहले राजद ने अपने अधिकारिक एक्स पर लिखा कि चलो बिहार, बिहार बदलें। 20 साल पुरानी खटारी सरकार बदलें।
अच्छी शिक्षा का अधिकार
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार
नियमित आय, नौकरी-रोजगार का अधिकार
सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था का अधिकार
सामाजिक सुरक्षा और उत्थान का अधिकार
कृषि की बेहतरी का अधिकार
हर समस्या की सुनवाई का अधिकार
हर अन्याय में सुनिश्चित कार्रवाई का अधिकार
बेहतर… pic.twitter.com/2jurLCUZ6Nपढ़ें :- तेजस्वी यादव को चुना गया नेता प्रतिपक्ष, महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से लगी मुहर
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 16, 2025
अच्छी शिक्षा का अधिकार। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार। नियमित आय, नौकरी-रोजगार का अधिकार। सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था का अधिकार। सामाजिक सुरक्षा और उत्थान का अधिकार। कृषि की बेहतरी का अधिकार। हर समस्या की सुनवाई का अधिकार। हर अन्याय में सुनिश्चित कार्रवाई का अधिकार। बेहतर जीवनस्तर का अधिकार।चौमुखी प्रगति का अधिकार…आम जन के हर अधिकार के लिए तेजस्वी यादव की की जन समर्पित बिहार अधिकार यात्रा निकल पड़ी है।