Former Cricketer-MP Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। बीजेपी सांसद ने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- गाजा-लेबनान में फिर मौत का तांडव: इजरायली हमले में 50 बच्चों समेत 134 लोगों की मौत
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था। गंभीर ने सिद्धू की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने के लिए आलोचना की थी और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए। गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह ‘शर्मनाक’ है कि सिद्धू एक ‘आतंकवादी देश’ के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं।
गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि,’पहले अपने बेटे या बेटी को बॉर्डर पर भेजो और फिर एक आतंकी मुल्क के मुखिया को अपना बड़ा भाई कहना!’। गंभीर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें गौतम गंभीर साल 2019 में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से एमपी चुने गए हैं।