Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Former Cricketer-MP Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ISIS ने दी जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

Former Cricketer-MP Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ISIS ने दी जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former Cricketer-MP Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। बीजेपी सांसद ने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था। गंभीर ने सिद्धू की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने के लिए आलोचना की थी और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए।   गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह ‘शर्मनाक’ है कि सिद्धू एक ‘आतंकवादी देश’ के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं।

गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि,’पहले अपने बेटे या बेटी को बॉर्डर पर भेजो और फिर एक आतंकी मुल्‍क के मुखिया को अपना बड़ा भाई कहना!’। गंभीर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें गौतम गंभीर साल 2019 में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से एमपी चुने गए हैं।

 

पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
Advertisement