Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla robotaxi : टेस्ला रोबोटैक्सी का अनावरण 8 अगस्त को किया जाएगा :  एलन  मस्क

Tesla robotaxi : टेस्ला रोबोटैक्सी का अनावरण 8 अगस्त को किया जाएगा :  एलन  मस्क

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla robotaxi : अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला Robotaxi (रोबोटैक्सी) लेकर आ रही है, जिससे 8 अगस्त को पर्दा उठाया जाएगा। सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि टेस्ला 8 अगस्त को अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित रोबोटैक्सी का खुलासा करेगी। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- Tesla in India : टेस्ला का प्लांट लगाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने किया आमंत्रित, जानें कौन-कौन है रेस में?

अरबपति की घोषणा के बाद, टेक्सास स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ऑस्टिन के शेयरों में आफ्टर-मार्केट ट्रेडों में 3% से अधिक की वृद्धि हुई।

एस्ला की रोबोटैक्सी
बता दें टेस्ला ने अप्रैल, 2019 में कहा था कि वह 2020 तक रोबोटैक्सी का संचालन शुरू कर देगी। तब कंपनी ने कहा था कि उसकी ऑटोनोमस कारें 11 साल और करीब 16 लाख किलोमीटर चलेगी। मस्क इसे टेस्ला के लिए संभावित गेम चेंजर बताते रहे हैं।

Advertisement