Thailand Cambodia Conflict : थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद का अंत पांचवें दिन युद्धविराम से हुआ। मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Malaysian Prime Minister Anwar Ibrahim) ने कहा कि थाईलैंड और कंबोडिया ने घातक सीमा संघर्षों (Thailand and Cambodia border conflicts) को हल करने के प्रयास में “तत्काल और बिना शर्त” युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
दोनों पड़ोसी देशों के बीच इस तनाव के चौथे दिन तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित करना पड़ा था। हालांकि राहत की खबर ये है कि दोनों देश बिना शर्त युद्धविराम पर राजी हो गए हैं। खबरों के अनुसार, कार्यवाहक थाई प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई (Acting Thai Prime Minister Phumtham Vechayachai) और कम्बोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट (Cambodian Prime Minister Hun Manet) ने सोमवार को मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी पुत्राजया (Putrajaya, the administrative capital of Malaysia) में अनवर के आधिकारिक निवास पर युद्धविराम वार्ता (ceasefire talks) के लिए मुलाकात की।
मलेशिया इस वक्त दक्षिण एशियाई संगठन ASEAN का अध्यक्ष है, जिसके दोनों ही देश सदस्य हैं।
दोनों देशों के बीच संघर्ष की शुरुआत गुरुवार को तब हुई जब एक लैंडमाइन धमाके में पांच थाई सैनिक घायल हो गए. उसके बाद दोनों ओर से टैंक, जेट और तोपों से हमला शुरू हो गया